नई दिल्ली:- तिब्बत समुदाय के विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर मजनू का टीला के पास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। G20 समिट के बीच तिब्बती समुदाय के विरोध को देखते हुए मजनू का टीला के पास भारी सुरक्षा तैनात की गई है। आपको बता दें, समिट से पहले दिल्ली में तिब्बती समुदाय ने आज चीनी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की थी। तिब्बती समुदाय के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन के लिए लोगों से मजनू का टीला में इकट्ठा होने की अपील की थी।
तिब्बती युवा कांग्रेस के अध्यक्ष गोनपो ढुंडुप ने कहा था कि “हम भारत द्वारा G20 की मेजबानी का विरोध नहीं कर रहे हैं लेकिन हमारा विरोध चीनी कम्युनिस्ट सरकार के खिलाफ है। चीनी सरकार ने हमारे यहां अवैध रूप से कब्जा कर लिया है।
जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद हो गयी है। दिल्ली पुलिस के साथ-साथ पैरामिलिट्री जवान और एनएसजी कमांडो की भी तैनाती हो गयी है। इसके अलावा बुलेट प्रूफ गाड़ियां, एंटी ड्रोन सिस्टम, एयर डिफेंस सिस्टम, फाइटर जेट राफेल, एयरफोर्स और सेना के हेलीकॉप्टर, हवा में 80 किमी तक मार करने वाली मिसाइल की भी तैनाती की गयी है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन शुक्रवार को आने वाले हैं। वहीं, कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष दिल्ली आ चुके हैं।
इन वीवीआइपी मेहमानों के आगमन को लेकर सुरक्षा का पहरा और सख्त कर दिया गया है। सुरक्षा में किसी तरह की कोई चूक ना हो, इसके लिए दिल्ली पुलिस ने एंटी रॉयट इक्यूपमेंट और एंटी प्रोटेस्ट इक्यूपमेंट से लैस ‘विक्रांत’ गाड़ियों को तैनात किया है। साथ ही जिन होटलों में मेहमान ठहरेंगे, वहां बिना पास के किसी को भी आवाजाही की इजाजत नहीं है। इसके अलावा, दिल्ली-एनसीआर के एयरपोर्ट पर सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है। गाजियाबाद जिले के हिंडन सिविल एयरपोर्ट पर एक हजार पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है।