सोनभद्र (उत्तर प्रदेश):- घोरावल रॉबर्ट्सगंज मुख्य मार्ग पर स्थित घोरावल कस्बे में स्थित देशी शराब की दुकान, बियर की दुकान तथा अंग्रेजी शराब की दुकान का क्षेत्राधिकारी घोरावल अमित कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक घोरावल अंजनी कुमार राय, चौकी इंचार्ज घोरावल जितेंद्र बहादुर सिंह, तथा आबकारी विभाग की टीम द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया ।
आबकारी विभाग की टीम में आबकारी निरीक्षक ए .के. चौधरी सहित आबकारी पुलिस बल उपस्थित रहा। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि तीनों प्रकार की दुकान जो एक साथ स्थित है। रेट लिस्ट लगी हुई है तथा स्टॉक मिलान करने पर स्टॉक एवं बिक्री की गणना सही पाई गई।
दुकान के सेल्समैन के माध्यम से उनके मालिकों तक यह संदेश दिया गया कि सीसीटीवी कैमरों की संख्या और बढ़ा लें। अभी सीसीटीवी कैमरे लगे हैं किन्तु उनकी संख्या कम है तथा रेट लिस्ट स्पष्ट रूप से सार्वजनिक दिखने वाले स्थान पर चश्पा की जाए। साथ ही साथ तीनों दुकान में सेल्समैन की एक-एक ही संख्या थी जिसमें कहा गया कि दुकान के मालिक एक एक और सेल्समैन की नियमानुसार परमीशन प्राप्त कर लें।
जिससे कभी यदि कोई सेल्समैन बीमार पड़ जाए या अवकाश पर जाता है तो उसके स्थान पर कार्य करने हेतु दूसरा सेल्समैन रहे अन्यथा की दशा में किसी और से व्यक्ति को सेल्समैन के रूप में दुकान में बैठने पर कार्यवाही की जाएगी।