दिल्ली:- G 20 शिखर सम्मेलन में आए देश के प्रतिनिधियों को केंद्र सरकार द्वारा लागू विभिन्न डिजिटल सेवाओं इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MEITY) दिल्ली के भारत मंडपम में डिजिटल इंडिया एक्सपीरियंस जोन लेकर आया है। 9 और 10 सितंबर को प्रगति मैदाने के भारत मंडपम इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किए जाने वाले G20 शिखर सम्मेलन में डिजिटल इंडिया की झलक देखने को मिलेगी।
सम्मेलन में भाग लेने वाले देशों के राष्ट्राध्यक्षों, इंटरनेशनल संस्थानों के प्रमुखों और विदेशी डेलिगेट्स के लिए प्रगति मैदान में डिजिटल इंडिया जोन बनाया गया है। यहां भारत के डिजिटल यात्रा की प्रदर्शनी की जाएगी। सरकार इस स्पेशल जोन में आधार, UPI, DigiLocker, DIKSHA, Bhashini, ONDC, eSanjeevani जैसी डिजिटल सेवाओं की प्रदर्शनी की जाएगी। इसमें इन सेवाओं का भारतीय समाज पर क्या असर पड़ा है, इसे भी दिखाया जाएगा।