Dastak Hindustan

प्रधानमंत्री मोदी भारत की 60% आबादी के नेता को महत्व नहीं देते- राहुल गांधी

बेल्जियम ( यूरोप):-  G 20 शिखर सम्मेलन के रात्रिभोज का निमंत्रण राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन को नहीं बुलाए जाने के सवाल पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी में इसमें विरोधाभास क्या है? उन्होंने विपक्ष के नेता को आमंत्रित नहीं करने का फैसला किया है।

यह आपको कुछ बताता है। यह आपको बताता है कि वे भारत की 60% आबादी के नेता को महत्व नहीं देते हैं। यह कुछ ऐसा है जिसके बारे में लोगों को सोचना चाहिए – उन्हें ऐसा करने की आवश्यकता क्यों महसूस हो रही है और इसके पीछे किस प्रकार की सोच है।

राष्ट्रीय राजधानी आगामी जी -20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है। यह सम्मेलन दिल्ली में 9-10 सितंबर को आयोजित होने जा रहा है। इस सम्मेलन के लिए कई देशों के राष्ट्रअध्यक्ष भारत आ रहे हैं। देश पूरी जोर-शोर से सभी मेहमानों की तैयारियों में जुटा हुआ है। मेहमान सम्मेलन में शामिल होने के लिए आज से भारत आना शुरू करेंगे। सम्मेलन के दौरान जिन होटलों में मेहमान ठहरेंगे वहां सुरक्षा का पहरा और सख्त कर दिया गया है।

नौ सितंबर को जी-20 की बैठक में जहां शीर्ष नेता भू-राजनीति पर चर्चा करेंगे, वहीं इन नेताओं की जीवनसंगनी दिल्ली स्थित पूसा- आइएआरआइ परिसर में मोटे अनाज से बने व्यंजनों का लुत्फ लेंगी। दरअसल, पूसा परिसर में नेताओं की पत्नियों के लिए विशेष कृषि प्रदर्शनी आयोजित किया गया है। इसका मकसद उन्हें भारत की समृद्ध कृषि विरासत से अवगत है।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *