Dastak Hindustan

मीरजापुर में जन सुनवाई हेतु जनपद के समस्त विकास खण्डों में आयोजित किया गया ग्राम चौपाल

मीरजापुर से आत्मा त्रिपाठी की स्पेशल रिपोर्ट

मीरजापुर (उत्तर प्रदेश):- 08 सितम्बर 2023- आयुक्त, ग्राम्य विकास, उ0प्र0 लखनऊ के निर्देश के क्रम में जनपद के 05 विधान सभाओं के कुल 12 विकास खण्डों के 24 ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपाल का आयोजन सम्पन्न हुआ।

विधान सभा क्षेत्र मझवां के विकास खण्ड पहाड़ी में ग्राम पंचायत विरोहिया व नेवढ़िया, विकास खण्ड- मझवां में नरायनपुर व महामलपुर, विकास खण्ड-सीटी में ग्राम पंचायत धौरूपुर व भटौली, विधान सभा क्षेत्र नगर के विकास खण्ड-कोन के ग्राम पंचायत मिश्रधाप अनुरूद्धपुर पश्चिमपट्टी, विधान सभा क्षेत्र छानबे के विकास खण्ड-छानबे में ग्राम पंचायत बरहाखुर्द व रन्नोपट्टी, विकास खण्ड-लालगंज में ग्राम पंचायत दुबारकलां व उसका, विकास खण्ड- हलिया में ग्राम पंचायत सोठियांकलां व बबुरारघुनाथ सिंह, विधान सभा क्षेत्र मड़िहान के विकास खण्ड पटेहराकला के ग्राम पंचायत हसरा व बनकी, विकास खण्ड राजगढ़ के ग्राम पंचायत तेन्दुआंकलां व गोबरदहां, विकास खण्ड-जमालपुर के ग्राम पंचायत भोकरौध व हाजीपुर, विधान सभा क्षेत्र चुनार के विकास खण्ड – नरायनपुर में ग्राम पंचायत मोहिउद्दिनपुर व रानीपुर, विकास खण्ड- सीखड़ में ग्राम पंचायत बटौआ व विदापुर में ग्राम चौपाल आयोजित हुई।

जनपद के 24 ग्राम पंचायतों में आयोजित ग्राम चौपाल की अध्यक्षता सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी द्वारा की गयी। आयोजित ग्राम चौपाल में  प्रमुख क्षेत्र पंचायत/सदस्य जिला पंचायत/ग्राम प्रधान सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण के साथ-साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित रहे।

प्रत्येक ग्राम चौपाल में उपस्थित विकास विभाग के अतिरिक्त अन्य विभागों के खण्ड स्तरीय अधिकारी एवं ग्राम पंचायत स्तरीय अधिकारियों द्वारा मौके पर जनता की समस्याओं/शिकायतों को सुनकर तत्काल निराकरण कराने का प्रयास किया गया।

ग्राम चौपाल में कुल 119 शिकायतें प्राप्त हुयी जिसमें से मौके पर ही 102 शिकायतों का निस्तारण उपस्थित अधिकारियों द्वारा की गयी तथा अवशेष 17 शिकायतों को सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित कर एक सप्ताह के अन्दर प्रकरण का निस्तारण करने का निर्देश दिया गया।

विकास खण्डों में आयोजित ग्राम चौपाल में उपस्थित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा वृक्षारोपण, आवास, पंचायत भवन, इण्टर लाकिंग एवं नाली खड़ंजा आदि कार्यों का निरीक्षण किया गया। ग्राम पंचायतों में जनप्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति में ग्राम चौपाल का आयोजन सम्पन्न हुआ।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *